Home » नवागत आगरा एसएसपी ने किया मंटोला क्षेत्र का निरीक्षण, कहा – नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

नवागत आगरा एसएसपी ने किया मंटोला क्षेत्र का निरीक्षण, कहा – नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

by pawan sharma

आगरा। नवागत एसएसपी बबलू कुमार आगरा का चार्ज संभालते ही थाना मंटोला पहुंच गए। मंटोला थाने क्षेत्र के सदर भट्टी में सोमवार को हुए बवाल के घटनास्थल का पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की औऱ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की बात कही।

एसएसपी बबलू कुमार का कहना था कि पथराव करने वाले लोगों के वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गए है जिसके आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक गिरफ्तार किए हुए लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने साफ कर दिया है कि दंगाई और बलवाई कतई बख्शे नहीं जाएंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
निरीक्षण करने के बाद नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने मंटोला थाने के अंदर जनपद भर के पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ में मीटिंग की और दिशा निर्देश जारी कर दी है कि पुलिस बल पूरी तरीके से मोर्चा ले। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित को हरसंभव न्याय मिले।

Related Articles

Leave a Comment