Home » नैतिक विकास संगठन ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, चिकित्सीय सेवा देने वालों का हुआ सम्मान

नैतिक विकास संगठन ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, चिकित्सीय सेवा देने वालों का हुआ सम्मान

by admin

जे.पी. सभागार खंदारी कैंपस, आगरा विश्वविद्यालय में सामाजिक मूल्यों को समर्पित संस्था नैतिक विकास संगठन समाज सेवा के 50वीं स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष कुलपति प्रोफेसर आशु रानी, जे पी जैन मुख्य संयोजक, रामकुमार अग्रवाल अध्यक्ष, राकेश शर्मा महासचिव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कुमारी आरती तोमर ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत बीना बंसल, निशा बंसल, रीता मित्तल, योगेंद्र अग्रवाल आदि ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे डॉ आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो. आशु रानी ने नैतिक विकास संगठन के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि समाज कल्याण के विभिन्न प्रकल्पों को समर्पित पिछले 50 वर्षों से निरंतर सक्रिय एवं कोरोना काल में भी अपनी महत्वपूर्ण चिकित्सकीय भूमिका निर्वाह करने वाली यह संस्था स्वयं में सेवा का पर्याय है। चिकित्सा सेवा की जो परंपरा है, यह संस्था उसका प्रतीक है।

संस्था का ध्येय गीत “वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं” संस्था के सदस्यों ने प्रस्तुत किया। विशिष्ट आकर्षण का केंद्र रही श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल रचित गीत नाटिका ‘शिवरात्रि’ का नृत्य नाटिका के रूप में मंचन लता शर्मा के निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक चिकित्सक डॉ रामबाबू अग्रवाल सहित 39 चिकित्सक जो इस संस्थान को चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। उन सभी का और अन्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

समाज में विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा से योगदान देने वाले डॉ आर एस पारिक, रजत अस्थाना, सुशील सरित, रश्मि मित्तल, डॉ एमसी गुप्ता, आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि एवं पूजा सक्सेना का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया।

Related Articles

Leave a Comment