Agra. बीती रात आगरा मंडल आयुक्त कार्यालय के पास रात के समय जोरदार धमाका सा हुआ। एक अनियंत्रित कार जो तेज गति से आ रही थी, मंडलायुक्त कार्यालय परिसर की दीवार से जा टकराई। कार के दीवार से टकराने पर जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर कार्यालय परिसर में मौजूद लोग दौड़कर बाहर आए तो वहीँ सड़क पर दौड़ रहे वाहन भी ठहर गए। हादसे के बाद कार में मौजूद चालक बाहर निकाला और देखते ही देखते गाड़ी छोड़कर रफू चक्कर हो गया।
पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बीती रात तेज गति से आ रही होंडा सिटी कर अचानक से आगरा मंडल आयुक्त कार्यालय परिसर की दीवार से जा टकराई। दीवार से कार टकराने पर तेज आवाज हुई जिसे सुनकर राहगीरों का जमावड़ा लग गया। यह देखकर कार में मौजूद चालक रफू चक्कर हो गया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई उसका नंबर यूपी 80 एवाई 0945 है।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT