Home » आगरा विवि द्वारा जारी परिणाम में हुई त्रुटि, पूर्णांक 50 से ज्यादा दे दिए प्राप्तांक

आगरा विवि द्वारा जारी परिणाम में हुई त्रुटि, पूर्णांक 50 से ज्यादा दे दिए प्राप्तांक

by admin

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वविद्यालय को सुधारने के साथ-साथ छात्रों के लिए अच्छे दिन लाने की कवायद कर रहे हैं लेकिन हर बार की तरह परिणाम जारी करने वाली एजेंसी की कार्यगुजारी के चलते लगता है कि छात्रों के कभी अच्छे दिन नहीं आने वाले। क्योंकि आगरा विश्वविद्यालय मार्कशीट में अब पूर्णाक 50 में से छात्रों को 60 और 70 अंक तक दे रहा है।

दरअसल आगरा विवि की वेबसाइट पर BSC फर्स्ट ईयर के परिणाम जारी किये गए हैं। ऑनलाइन मार्कशीट में फिजिकल एजुकेशन में छात्रों को पूर्णांक 50 से ज्यादा नंबर दिए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा नंबर 70 अंक तक मिले हैं। पूर्णांक से ज्यादा मिलने वाले प्राप्तांकों की ऐसी कई मार्कशीट WhatsApp पर वायरल हो रही है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन यह परिणाम देखकर कई छात्र छात्राओं की परेशानियां बढ़ गई हैं।

मार्कशीट में हुई इस त्रुटि के बारे में जब विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉक्टर गिरजाशंकर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मार्कशीट के पुराने फॉर्मेट पर अंक चढ़ाकर परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यह त्रुटि उन्हीं की तरफ से हुई है। जबकि मार्कशीट में छात्र-छात्राओं को जो प्राप्तांक मिले हैं वह सही है। पीआरओ ने बताया कि नए फॉर्मेट के अनुसार एनवायर्नमेंटल स्टडीज और राष्ट्रगौरव के विषय को मिलाकर एक विषय बना दिया गया है जिसका पूर्णांक 100 नंबर का है। यहां पर एजेंसी ने त्रुटि करते हुए पुराने विषय फिजिकल एजुकेशन पर पूर्णांक 50 में से नंबर जारी कर दिए गए।

भले ही विश्वविद्यालय इसे एक एजेंसी की त्रुटि के रूप में देख रहा हो लेकिन हर साल जारी होने वाली मार्कशीट और परिणामों में एजेंसी के द्वारा ही कई खामियां और गलतियां की जाती है। जिसका कोपभाजन हजारों लाखों छात्र-छात्राओं को बनना पड़ता है और फिर भी साल भर अपनी मार्कशीट को ठीक कराने के लिए इधर से उधर चक्कर काटते रहते हैं।

गौरतलब है कि अभी हाल में ही कुलपति ने प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय कि सुधार व्यवस्था और कई उपलब्धियों को सामने रखा था। बीते सालों में एजेंसी द्वारा की गई गड़बड़ियों को भी ठीक करने के कुलपति ने दावे किए थे लेकिन एजेंसी द्वारा की गई यह गलती उनके दावे को कमजोर साबित करती हुई दिखाई देती है।

Related Articles

Leave a Comment