आगरा। विश्व धरोहर सप्ताह दिवस के उपलक्ष्य में 18 अप्रैल यानी सोमवार को सभी स्मारकों में पर्यटकों का निःशुल्क प्रवेश रहेगा। वहीं आने वाले शुक्रवार से ताजमहल बंदी की वजह से निराश होने वाले पर्यटक अब ताज व्यू प्वाइंट से मुफ्त में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। विश्व धरोहर दिवस पर सूर्य उदय से सूर्यास्त तक ताज महल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों पर प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
वहीं, एएसआई फतेहपुर सीकरी स्मारक पर सुबह चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। यह सभी आयोजन अमृत महोत्सव के तहत किए जाएंगे। शाम को फतेहपुर सीकरी पर आगरा के गजल गायक सुधीर नारायण द्वारा सूफी गायन, वसुदेव कुटुंबकम गीत और मधुमिता रावत व उनकी टीम के द्वारा ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। फतेहपुर सीकरी पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा की प्रस्तुति भी होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद राजकुमार चाहर व विधायक चौधरी बाबूलाल शामिल होंगे।
आगरा के सभी स्मारकों को विश्व धरोहर दिवस पर मुफ्त करने के चलते स्मारकों पर भीड़ बढ़ने की भी संभावना है। ऐसे में पुरातत्व विभाग, सीआईएसएफ, पर्यटन पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक आरके पटेल ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही सभी स्मारकों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।