आगरा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और कोविड टीकाकरण कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंटोला स्थित अहमदिया स्कूल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन की अध्यक्षता में सामुदायिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. वर्मन ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और कोविड टीकाकरण कराने के लिए जागरुक किया। डॉ. वर्मन ने बताया कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को समय अंतराल पर सैनिटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें।
डॉ. वर्मन ने कहा कि सभी लोग अपने कोविड टीकाकरण कराएं। जिन लोगों ने अब तक पहली डोज नहीं लगवाई है वे अपने पहली डोज लगवाएं और जिनकी दूसरी डोज रह गई है वे दूसरी डोज टीकाकरण केंद्र पर जाकर लगवा लें।
इस अवसर पर यूनिसेफ की डीएमसी मधुमिता ने कहा कि कोरोना की आने वाली लहर से बचने के लिए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं जिससे अपने आपको अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।
मीटिंग का संचालन अहमदिया स्कूल के उपाध्यक्ष हाजी बिलाल ने किया। मीटिंग में अहमदिया स्कूल के मैनेजर मोहिद्दीन कुरैशी, खालिद मोहिद्दीन, प्रधानाचार्य रुबीना और सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहे।
कोरोना से बचाव के लिए इन नियमों का करें पालन
- मास्क पहनकर रखें
- शारीरिक दूरी का पालन करें
- हाथों को सैनिटाइजर और साबुन पानी से साफ करते रहें
स्कूलों से सहयोग की अपील
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने स्कूलों से अपील करते हुए कहा कि वे 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों के टीकाकरण में स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करें और शतप्रतिशत टीकाकरण कराने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।