Agra. रविवार देर रात खनन माफियाओं के साथ आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग हुई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में पुलिस कमजोर पड़ने लगी तो फिर ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला और पुलिस के साथ मिलकर खनन माफियाओं को घेरकर हमला बोला। अपने को घिरता देख खनन माफिया ट्रैक्टर और ट्राॅली छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। पुलिस अब ट्रेक्टर ट्राली के नंबरों के माध्यम से कार्यवाही करने में जुट गई है।
घटना राजस्थान बॉर्डर स्थित खेरागढ़ के एक कस्बे की है। बताया जाता है कि खनन माफियाओं की सूचना पर पुलिस राजस्थान बॉर्डर पर पहुँची जहाँ देर रात पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से आधा घंटा तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात खेरागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि चंबल से अवैध खनन कर कुछ ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से मौरंग राजस्थान से आगरा लाई जा रही है। राजस्थान बाॅर्डर पर पुलिस को जब ट्रैक्टर-ट्राॅलियों पर खनन माफिया आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों के बीच करीब आधा घण्टा फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस कमजोर पड़ने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस का साथ देते हुए मोर्चा संभाल लिया। खुद को घिरता देख खनन माफिया चम्बल से भरी एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के कागजों के आधार पर खनन माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।