Home » Toolkit से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने Twitter ऑफिस पर डाली रेड

Toolkit से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने Twitter ऑफिस पर डाली रेड

by admin
Delhi Police Special Cell raids Twitter office regarding Toolkit related case

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टि्वटर के ऑफिस पर छापेमार कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फिलहाल लाडो सराय और गुरुग्राम में एक साथ रेड डाली है। बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमों ने मैनिपुलेटेड डाटा के संबंध में सोमवार शाम दिल्ली और गुड़गांव में ट्विटर इंडिया के कार्यालयों पर छापा मारा। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कथित ‘COVID टूलकिट’ मामले में ये छापेमार कार्रवाई की गई है। अलावा इसके एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की दो टीमें दिल्ली के लाडो सराय और गुड़गांव स्थित ट्विटर इंडिया कार्यालयों में मुस्तैद हैं। साथ ही बताया कि यह टूलकिट मामले की जांच के सिलसिले में कार्यवाही की गई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कथित ‘COVID-19 टूलकिट’ के संबंध में ट्विटर को एक नोटिस भेजा है। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा किए गए ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया।इसी मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने टि्वटर को नोटिस जारी करते हुए कार्यालयों पर छापेमार कार्यवाही की और सबूत पेश करने के लिए कहा। इस नोटिस का जवाब देते हुए ट्विटर ने कहा कि वह जानकारियां देने के लिए बाध्य नहीं है।

दरअसल पूरा मामला यह है कि संबित पात्रा ने 18 मई को ट्वीट में एक डॉक्यूमेंट साझा किया था, जिसमें कांग्रेस का लेटरहेड था और उसमें ये बताया गया था कि सोशल मीडिया पर किस तरह ट्वीट और जानकारी साझा करनी है। वहीं इस टूल किट मामले को लेकर बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे और दूसरी ओर कांग्रेस इसे फर्जी बता रही थी। इतना ही नहीं पार्टी ने इसके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करवाया था। इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार रात ट्विटर द्वारा किए गए एक्शन से बीजेपी और संबित पात्रा को बड़ा झटका लगा।ट्विटर में संबित पात्रा द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट को मैनिपुलेटेड डाटा बताया। जिसका मतलब यह है कि वह डाटा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था। ट्विटर का कहना है कि संबित पात्रा ने जो कागज पेश किया ,वह सही नहीं था यानी जनता को गुमराह कर देने वाला था।

इस कार्यवाही को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि, “ट्विटर के दिल्ली व गुरुग्राम के ऑफिस पर छापा मरवाना भाजपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिरायेगा। ये एक अलोकतांत्रिक व घोर निंदनीय कृत्य है। भाजपाई अपने ही बिछाये झूठ के जाल में फँस गये हैं। ये भूल गये हर कोई दाना नहीं चुगता।इस बार बहेलिए को चिड़िया ले उड़ी।”

Related Articles