Home » जानिए देह व्यापार के कोडवर्ड ‘व्हाइट-ब्लैक रम’ का राज़, नेटवर्क तोड़ने को पुलिस ने की पूरी तैयारी

जानिए देह व्यापार के कोडवर्ड ‘व्हाइट-ब्लैक रम’ का राज़, नेटवर्क तोड़ने को पुलिस ने की पूरी तैयारी

by admin

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे पर काम करने वाली पुलिस लगातार आगे बढ़ रही है। ताजगंज में बड़े पैमाने पर रशियन सप्लायर ब्रोकरों की लिस्ट थाना ताजगंज पुलिस पर पहुंच चुकी है तो वहीं पुलिस की विवेचना में कई अहम खुलासे भी सामने आए हैं। पुलिस ने रसियन युवतियों और उनके साथ में पकड़े गए ब्रोकर के मोबाइलों को चेक किया है तो पैरों तले जमीन खिसकाने वाली चीजें सामने आई है।

सीओ सदर विकास जायसवाल कहते हैं कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ब्रोकर कोडवर्ड में बात किया करते थे। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए दलाल रसियन युवतियों की बोलियां लगाते थे। रशियन युवती चाहिए तो कोड वर्ड व्हाइट रम का संदेश भेज दिया जाता था। इंडियन युवती चाहिए तो ब्लैक रम का संदेश भेज दिया जाता था। पुलिस दलालों का मोबाइल खंगाल रही है। होटल कर्मचारियों और उनके बीच हुई व्हाट्सएप चैट की देखी जा रही है। कुछ लोगों ने फोटो डिलीट किए हैं ।मगर मैसेज मिल गए हैं इस मामले में छानबीन जारी है।

आपको बताते चलें कि ताजगंज पुलिस ने बसई चौकी के पास होटल ताज हेवन को सीज किया है। होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित होता था। होटल संचालक अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के मुकदमे में नामजद है। तीन उज्बेकिस्तान की युवतियों सहित सात को जेल भेजा गया है। रोशनी सहित चार दलाल अभी फरार है। एसपी सिटी आगरा ने पूरे मामले का नोडल ऑफिसर सीओ सदर विकास जयसवाल को बनाया है। वहीं इस मामले में थाना ताजगंज में सीओ सदर विकास जयसवाल की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस मामले के विवेचक सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान है। मगर छुट्टी पर जाने की वजह से फिलहाल विवेचक सीओ छत्ता उदयराज सिंह है।

सीओ सदर विकास जैसवाल कहते हैं कि पुलिस की नजर हर उस होटल पर है जहां युवतियां सप्लाई होती हैं। कुछ होटल तो ऐसे है जो सिर्फ जिस्मफरोशी के धंधे पर ही चल रहे है। छापा तभी मारा जाएगा जब युवतियों के वहां होने की सूचना पुख्ता होगी। फिलहाल संदिग्ध होटल संचालकों और दलालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ दलाल भूमिगत हो गए हैं जिनके लिए उनकी सर्विलेंस टीम लगातार सर्च कर रही है।

जेल भेजे गए दलाल के व्हाट्सएप मैसेज पुलिस चेक कर रही है। तीन-चार ग्रुप जो सिर्फ दलालों के लिए बने हैं, उनमें खुलकर युवतियों और उनके दामों की बात भी हो रही है ।पुलिस ने ब्रोकर और दलालों के कोड वर्ड भी जान लिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब ब्रोकरों और होटल संचालकों का बचना बहुत मुश्किल होगा। पुलिस ने अपनी पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली है।

Related Articles