465
फतेहाबाद। बुधवार को ग्राम खंडेर के टीकट पुरा में चैकिंग करने गए विद्युत कर्मियों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर सरकारी कागजात फाड़ कर फेंक दिए। विद्युत विभाग के टीजी सेकंड होशियार सिंह ने थाना फतेहाबाद में तहरीर में बताया कि उनके नेतृत्व में संविदा कर्मी रामहेत, रिंकू, छोटेलाल, महेश, उदयवीर, राजपथ, सत्येंद्र तोमर आदि के साथ ग्राम टिकट पुरा में विद्युत बकाया वसूली तथा विद्युत चोरी की चैकिंग के लिए गए थे। इस दौरान एक दबंग के घर सिंगल फेस पर 3 किलो वाट की मोटर चलते पाई गई। मना करने पर सरकारी कागज फाड़ दिए और मारपीट की गई। विद्युत कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।