Home » एसडीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय और राशन दुकान का निरीक्षण, कार्यवाई का दिया निर्देश

एसडीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय और राशन दुकान का निरीक्षण, कार्यवाई का दिया निर्देश

by admin

फतेहाबाद। एसडीएम फतेहाबाद एम अरून्मौली ने तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित के साथ फतेहाबाद के प्रा.वि. हीरापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मौजूद स्टॉफ की जानकारी ली, मिड डे मील तथा हाजरी रजिस्टर चै‌क किया। इस दौरान विद्यालय में एक अध्यापक अनुपस्थित मिला। साथ ही आंगनबाडी केंद्र भी बंद मिला।

एसडीएम ने मौजूद शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापरत शिक्षा दी जाए। इस दौरान उन्होंने आंगनबाडी केंद्र के बंद होने पर कडी नाराजगी जतायी। तत्पश्चात एसडीएम फतेहाबाद तथा सभी अधिकारी नगरिया के राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे जहां पिछले दिनों तहसीलदार फतेहाबाद ने सील लगायी थी। मौके पर सील को खुलवाया गया, साथ ही स्टॉक चैक किया गया। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्टॉक में गडबडी पाये जाने पर इसके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Leave a Comment