फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद नगर में आजकल बिजली का आँख मिचौली का खेल चल रहा है। अघोषित बिजली कटौती के कारण नगर में चोरी के अपराध बढ़ने लगे है। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी बैखोफ होकर चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है। बीती रात अज्ञात चोरों ने नगर के दो घरों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस वारदात की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी है।
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की है। अज्ञात चोरों ने बीती रात अरुण और बृज मोहन नाम के व्यक्तियो के घरों को निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दोनों घरों में अलमारी के लॉक तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित युवक का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है इसका मुख्य कारण अघोषित बिजली कटौती है। बिजली कटौती के कारण परिवार के लोग छत पर सो जाते हैं और इसी के कारण अज्ञात चोर बेखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पीड़ित अरुण और बृजमोहन ने बताया कि वो भी बिजली न आने के कारण छत पर सो गए थे और उनके घर मे भी चोरी हो गयी। अज्ञात चोर सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी भी ले गए।