आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने विकलांग पुत्र और अपनी जमीन को बचाने की गुहार लगा रही है। इस वीडियो में बुजुर्ग महिला चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि मुझे इस नेता से बचा लो वरना वो मुझे मार देगा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और इस वीडियो में बुजुर्ग महिला जिस नेता का जिक्र कर रही है वो विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा रवि दुबे है।
पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी ताजगंज क्षेत्र में बेशकीमती जमीन है लेकिन उसका एक विकलांग बेटा है जिसके भरण पोषण के लिए वो मजदूरी करके जीवन यापन कर रही है। महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले जमीन को लेकर उसने घर पर भी हमला बोला था लेकिन पुलिस इस दबंग नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करती है जिससे इस नेता के हौंसले बुलंद हो गए है। इस वीडियो के माध्यम से महिला ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि विहिप नेता रवि दुबे का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी उनकी दबंगई और जमीन से जुड़े कई मामले सामने आ चुके है। हाल ही में एक जमीन के पारीवारिक विवाद में रवि दुबे ने घर मे घुसकर हमला किया था।
अपने इस वीडियो में पीड़ित महिला ने नाम लेते हुए विहिप नेता रवि दुबे पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि वो सत्ता दल का नेता है इसलिए पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही करती है। पड़ौसी उसकी मदद करे तो पुलिस उन मददगारों को परेशान करने लगती है।
फिलहाल इस बुजुर्ग महिला ने अपने इस वीडियो को वायरल कर पुलिस व प्रशासन से वही नेता रवि दुबे से बचाने की गुहार लगाई है। देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस महिला की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाते हैं।