Home » बल्केश्वर घाट पर उत्साह व उमंग के साथ हुआ सिंधुनगरी महोत्सव का आयोजन

बल्केश्वर घाट पर उत्साह व उमंग के साथ हुआ सिंधुनगरी महोत्सव का आयोजन

by admin

आगरा। यमुना मैया को समर्पित पावन और पवित्र ज्योत के झिलमिलाती बहराणा साहब की सैकड़ों ज्योतियां। भक्ति संगीत से गूंजती स्वरलहरियां और आकर्षक सतरंगी फूलों से सजा भगवान झूलेलाल का दरबार। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के तत्वावधान में झूलेलाल जयन्ती पर्व के उपलक्ष्य में बल्केश्वर यमुना तट पर केन्द्रीय कार्यक्रम भव्य सिंधुनगरी का आयोजन किया गया। जहां आगरा की समस्त पंचायतों व मेला कमेटियों सहित टूंडला व फिरोजाबाद से आई सैकड़ों ज्योतियां श्रद्धा व भक्ति व विधि विधान से विसर्जित की गईं। 25वां महोत्सव होने के उपलक्ष्य में 25 ज्योतियों की नाव बनाकर बीच धारा में बहराणा साहब की ज्योति को महन्तों द्वारा पल्लव (मंत्रोच्चारण) के साथ विसर्जित किया गया। सिंधुनगरी पहुंची ज्योतियों का स्वागत तोपों से पुष्प वर्षा कर किया गया।

बैंड बाजों व शहनाई के साथ डांडिया करते हुए हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालु सिंधु नगरी पहुंचे, जहां सिंधी भक्ति संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, संघ के अध्यक्ष महेश सोनी, सचिव मनोहरलाल हंस ने भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सिंधु नगरी महोत्सव में वाटर वर्क्स से लेकर बल्केश्वर घाट तक शहीदों के नाम से कई तरुण द्वार सजाया गया। अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी होने के उपलक्ष्य में शहीद हेमू कालानी की भव्य झांकी देशभक्ति का संदेश दे रही थी। इस अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी व जगदीश जुम्मानी को सिन्धु गौरव रतन से सम्मानित किया गया। प्रातः झूलेलाल घाट पर लोगों ने बचचों के मुंडन कराए। संचालन महासचिव मनोहरलाल हंस ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक श्याम भोजवानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, नन्दलाल आसवानी, रामचंद्र हंसानी, मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, राजू खेमानी, खेमचंद तेजानी, महेश कुमार मदनानी, प्रकाश केशवानी, राजा सुखनानी, यशपाल कसरानी, हर्षिल भोजवानी, जितेन्द्र पंजवानी, सतीश मंगलानी,मोहित सोनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment