Home » साहसी छात्रा के आगे पस्त हुआ इको चालक, मोबाइल छीन भाग रही गाड़ी की स्टेयरिंग पकड़ लटक गई आकांक्षा

साहसी छात्रा के आगे पस्त हुआ इको चालक, मोबाइल छीन भाग रही गाड़ी की स्टेयरिंग पकड़ लटक गई आकांक्षा

by admin
Echo driver beaten in front of a courageous student, Akanksha hangs the steering grip of the car snatching the mobile

आगरा। यमुना पार की ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के सामने कोचिंग से वापस आ रही एक छात्रा से इको ड्राइवर ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। छात्रा साहस दिखाते इको कार की स्टेयरिंग से लटक गई। इको चालक ने गाड़ी नहीं रोकी लेकिन स्टेयरिंग मुड़ने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर के बाहर लगी पेड़ों की क्यारी से जा टकराई। जिससे छात्रा को शरीर पर कई छोटे आ गई। वहीँ मौके पर मौजूद लोगों ने इको ड्राइवर को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई और इको ड्राइवर को अपने साथ थाने ले गई। वहीं घायल होने पर छात्रा को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मौके पर मौजूद लोग छात्रा के साहस की तारीफ कर रहे हैं।

Echo driver beaten in front of a courageous student, Akanksha hangs the steering grip of the car snatching the mobile

जानें पूरा मामला

दरअसल मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे आकांक्षा बघेल पुत्री नेमीचंद निवासी कछपुरा ट्रांस यमुना फेस वन में स्थित अमेरिकन कोचिंग से पढ़कर पैदल रामबाग चौराहे की तरफ सर्विस रोड से वापिस आ रही थी। इस दौरान आकांक्षा के मोबाइल पर किसी का कॉल आया जिससे वह मोबाइल पर बात करने लगी। तभी पीछे से आ रही इको गाड़ी के ड्राइवर ने आकांक्षा के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन मोबाइल को मजबूती से पकड़ने के कारण आकांक्षा का हाथ गाड़ी के अंदर चला गया। इको ड्राइवर ने फिर भी गाड़ी को नहीं रोका और तेजी से भगाने लगा। छात्रा भी गाड़ी की स्टेयरिंग से लटकी रही और मोबाइल छीनने की जद्दोजहद करती रही। सर्विस रोड पर स्थित आईसीआईसी बैंक के पास गाड़ी स्टेयरिंग मुड़ने की वजह से इको अनियंत्रित हो गई और एक घर के बाहर लगी पेड़ों की क्यारी से जा टकराई। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इको ड्राइवर को पकड़ लिया गया। लोगों ने इको ड्राइवर की पिटाई लगा दी और पुलिस को भी सूचना भी दे दी।

छात्रा को आई चोटें

मोबाइल छीनने की जद्दोजहद में जब गाड़ी टकराई उस समय छात्रा भी गाड़ी से लड़की हुई थी जिससे उसके शरीर पर कई चोटें आई हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। और आरोपी ड्राइवर को थाने भेज दिया है।

छात्रा के साहस की हो रही तारीफ

मौके पर मौजूद कई लोगों का कहना है कि यहां कई लोगों के मोबाइल इस तरह से छीन चुके हैं लेकिन आज जब उस छात्रा का मोबाइल इको ड्राइवर द्वारा छीना गया तो साहसी छात्रा ने हार न मानकर मोबाइल वापस लेने की कोशिश में गाड़ी से ही लटक गई और आखिर में उसने गाड़ी की स्टेरिंग को मोड़ दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। वाकई में यह छात्रा का अदम्य साहस ही है जो उस तेज रफ्तार गाड़ी और ड्राइवर से भिड़ने को तैयार हो गया जबकि इस जद्दोजहद में छात्रा के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Related Articles