Home आगरा थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

by admin

आगरा। जैतपुर कस्बा में श्याम जी ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि जैतपुर कस्बा के इटावा रोड़ जूनियर हाईस्कूल के सामने सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने श्याम जी ज्वैलर्स की दुकान के ताले चटका कर दुकान के अंदर घुसे और सोने-चांदी के आभूषण और 30 ग्राम सोना चोरी करके ले गए। मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

दुकान स्वामी मनीष पोद्दार पुत्र स्व रघुराज पोद्दार निवासी नन्दगवां रोड़ जैतपुर कलां ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार शाम को दुकान बंद कर घर गया था। क्या पता था कि रात में चोरी हो जाएगी। पीड़ित का कहना है कि जैतपुर थाने से 100 मीटर दूरी पर स्थित दुकान है फिर भी चोरी हो गई इस को लेकर सभी दुकान दार भाईयों में रोष है। कस्बा में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग है।

एसओ जैतपुर अवनीत मान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस जांच कर रही है।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: