Agra. जाको राखे साईयां मार सके न कोई, यह पंक्तियां एक बार फिर चरितार्थ होते हुए दिखाई दी। सड़क पर अचानक से ऑटो चालक ने ऑटो को मोड़ दिया और उसके चलते ई रिक्शा चालक का बैलेंस बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा के नीचे एक साल की मासूम दब गई। चीखपुकार मचाते ही लोगों के दौड़ लगाई और ई रिक्शा उठाया। मासूम को बाहर निकाला तो मासूम सुरक्षित निकली जिस पर परिवार ने राहत की सांस ली हालांकि तीन लोगों के गंभीर चोट आई।
पूरा मामला रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे के पास का है। पीरकल्यानी निवासी एक परिवार अपने मासूम बेटे को दवा दिलाने के लिए देवरी रोड कृष्णा हॉस्पिटल जा रहा था। ई रिक्शा में तीन महिलाएं और दो बच्चे थे। बिजलीघर चौराहे पर ई रिक्शा के आगे चल रहे ऑटो ने ऑटो को अचानक से मोड़ दिया। जिससें ई रिक्शा चालक घबरा गया और बचाने के चलते ई रिक्शा पलट गया। रिक्शा पलटने से रिक्शा सवार गिर गए और एक वर्षीय मासूम बच्ची उसमें दब गई। उसे बचाने के लिए बच्ची की बुआ ने दौड़ लगाई तो ऑटो ने टक्कर मार दी और भाग गया। मासूम की दादी और माँ के भी हाथ पैर में चोट आ गयी लेकिन इस हादसे में मासूम बच्ची को कुछ नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुँच गए और सभी को जिला अस्पताल लाये। एक युवती के पैर में तीन जगह फैक्चर निकला, तो मासूम की माँ और दादी के हाथ पैर में चोट आई। फिलहाल जिला अस्पताल में सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया।