Home » सफ़र के दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री खरीद सकेंगे छोटा ताज़महल, लगी स्टॉल

सफ़र के दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री खरीद सकेंगे छोटा ताज़महल, लगी स्टॉल

by admin
During the journey, railway passengers will be able to buy Chhota Taj Mahal at Agra Cantt railway station, stalls set up

Agra. उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के आगरा कैंट स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत संगमरमर हस्तशिल्प (मार्बल हेंडीक्राफ्ट) का सामान बिक्री के लिए स्टॉल लगना शुरू हो गयी है। आगरा के घरेलू उत्पाद या यानी मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों की बिक्री हेतु आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर बने 2 स्टॉल एवं प्लेटफार्म संख्या- 2/3 पर 1 स्टॉल दी गई है। शुक्रवार को इन तीनों स्टाल का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप द्वारा किया गया।

घरेलू उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री द्वारा बजट 2022 में ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना की घोषणा की गई थी जिसे आज अमलीजामा पहनाया गया है। इसी योजना के तहत आगरा के मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। क्योंकि आगरा शहर में मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट का काफी काम होता है और यह शहर का घरेलू उत्पाद भी है।

प्रायोगिक तौर पर दी गई हैं स्टॉल

आपको बताते चले कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत आगरा कैंट स्टेशन पर संगमरमर हस्तशिल्प (मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट) स्टाल अभी 15 दिन के लिए प्रायोगिक तौर पर अस्थाई रूप से आवंटित की गई है। उसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में नीति निर्धारित की जाएगी।

उत्साहित है शिल्पी

कैंट स्टेशन पर मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट का स्टाल खुलने से शिल्पकार भी काफी उत्साहित है। उनका कहना है कि आगरा कैंट स्टेशन पर देश विदेश के लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में पर्यटक भी इस स्टाल पर आकर आगरा के घरेलू उत्पाद मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट के बारे में जान सकेंगे और खरीद सकेंगे। रेलवे के इस प्रयास से मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुमारी प्रशस्ति श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक मो. अरशद एवं मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles