Home » चेकिंग के दौरान एक शातिर गिरफ़्तार, 20 किलो गांजा बरामद

चेकिंग के दौरान एक शातिर गिरफ़्तार, 20 किलो गांजा बरामद

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आचार संहिता लागू हो जाने के बाद से जीआरपी और आरपीएफ भी मुस्तेदी के साथ ट्रेनों और स्टेशन पर लगातार चेकिंग कर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान दोनों को बड़ी सफलता हाथ लगी। संयुक्त चेकिंग टीम ने ट्रेनों के माध्यम से गांजा सप्लाई करने वाले एक युवक को धर दबोचा।

जीआरपी और आरपीएफ ने युवक से करीब 20 किलो गांजा बरामद किया जिसे चुनाव के दौरान खपाये जाने की योजना थी। पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर तस्कर को जेल भेज दिया है और इस रैकेट को खत्म करने में जुट गयी है।

लोकसभा चुनाव के मध्य नजर उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश पर जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की चेकिंग कर रही है। इस चेकिंग टीम ने आगरा कैंट स्टेशन के ओवरब्रिज पर बैग लेकर खड़े युवक से पूछताछ की तो वो सकपका गया। यात्री के बैग की तलाशी ली तो चेकिंग टीम के होश उड़ गए। बैग गांजे से भरा हुआ था। चेकिंग टीम ने तस्कर को तुरंत हिरासत में लिया और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

जीआरपी और आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़ा गया तस्कर तरुण कुमार अछनेरा का रहने वाला है जो भुवनेस्वर से इस गांजे को ट्रेन के माध्यम से यहाँ लाया है। करीब 20 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसे इस चुनाव के दौरान खपाने की योजना थी। यह विगत दो वर्षों से गांजे की तस्करी में लिप्त है।

Related Articles

Leave a Comment