Home » रावतपाड़ा में इनकम टैक्स का छापा, 2.8 करोड़ ज़ब्त

रावतपाड़ा में इनकम टैक्स का छापा, 2.8 करोड़ ज़ब्त

by admin
Mathura Police caught cash worth about 43 lakhs, investigation continues by Income Tax Department

आगरा में इस समय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे से हड़कंप मचा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने जहां तपन ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था तो वहीं आज बुधवार को चित्ती खाना और तिवारी गली में हवाला एजेंटों के यहां छापा मारा। लगभग 6 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान लगभग 2.8 करोड़ की नकदी बरामद की।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर रावतपाड़ा पहुंची। यहां चित्ती खाना में दो हवाला एजेंट और तिवारी गली में एक एजेंट के यहां एक साथ छापा मारा गया। इनकम टैक्स अधिकारियों ने हवाला एजेंटों के सभी मोबाइल ज़ब्त कर लिए। उसके बाद जांच पड़ताल की। एजेंटों के यहां रखी हुई 2.8 करोड़ की नकदी ज़ब्त कर ली गयी। इसके अलावा लेनदेन के बड़े सौदे और कई फाइलें भी पकड़ में आईं हैं। जिसमें हवाला कारोबार से जुड़े शहर के बड़े कारोबारियों के नाम की भी जांच पड़ताल की गयी।

जब इनकम टैक्स विभाग की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर रावत पाड़ा बाजार पहुंची। तब टीम को देख कर पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी और टीम के जाने के बाद ही दुकान खोली।

Related Articles

Leave a Comment