आगरा। बाह थाना क्षेत्र के कस्बे के चौराहे पर उस समय हंगामा हो गया जब वाहन चेकिंग में लगी पुलिस ने बाह के चैयरमैन सुनील बाबू को रोक दिया। इस बात को लेकर बाह के चैयरमैन सुनील बाबू और क्षेत्रीय पुलिस में तड़का भड़की हो गयी। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और जाम लग गया।
पुलिस और बाह के चैयरमैन के बीच तड़का भड़की का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाह चैयरमैन पुलिस पर अभद्रता और अवैध वसूली का आरोप लगा रहे हैं।
बाह चैयरमैन सुनील बाबू का कहना था कि वो किसी काम से दोपहिया वाहन से जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोका। उन्होंने अपना परिचय भी दिया लेकिन इसके बावजूद भी उनके साथ पुलिस ने अभद्रता कर डाली। बाह चैयरमैन का कहना यह कि जब जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो आम व्यक्ति से पुलिस कैसे पेश आती होगी। उनका कहना था कि अवैध वसूली के लिए उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।
इस घटना को लेकर क्षेत्रीय पुलिस का कहना था कि वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोक गया। हेलमेट न होने पर चालान की कार्यवाही की गई। चालान काटने पर चैयरमैन द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे है।