Home » डग्गेमार वाहन का किया चालान तो ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा चालक, फाड़ी वर्दी, कैमरा तोड़ फेंका

डग्गेमार वाहन का किया चालान तो ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा चालक, फाड़ी वर्दी, कैमरा तोड़ फेंका

by admin
Duggemar vehicle was challaned, the driver clashed with the traffic police, torn uniform, broke the camera

Agra. सिकंदरा चौराहे पर डग्गेमार गाड़ी का चालान करना एक ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ गया। गाड़ी में सवार एक युवक बौखला गया और पुलिसकर्मी से भिड़ गया। वर्दी के फ्लैप भी तोड़ दीये गए। गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस का कैमरा भी सड़क पर फेंक दिया। इस घटना के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसे सिकंदरा थाने ले आये। आरोप है कि आरोपी नशे में था।

घटना दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। एचसीपी ट्रैफिक अजय कुमार शर्मा की ड्यूटी पर लगी हुई थी। सिकंदरा चौराहे पर डग्गेमार गाड़ियां खड़ी होती हैं। इनके कारण आए दिन जाम लगता है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश है कि चौराहे पर डग्गेमारी नहीं होनी चाहिए। इसी के चलते वो डग्गेमार गाड़ियों के चालान कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक इको गाड़ी आई, उन्होंने गाड़ी को रोक लिया और उसका चालान करने लगे। गाड़ी में एक युवक सवार था वह नशे में था।

आरोपित युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करना शुरू कर दिया। सड़क पर ट्रैफिक कर्मियों से भिड़ गया और खींचतान करने लगा। जिसमे एचसीपी ट्रैफिक की वर्दी के फ्लैप भी टूट गए और उनका कैमरा छीन कर सड़क पर फेंक दिया। चौराहे पर इस घटना को देख भीड़ जमा हो गई। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे आरोपी को कब्जे में लिया और उसे एक ऑटो बैठाकर सिकंदरा थाना ले गए लेकिन रास्ते में ले जाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को गालियां देता रहा जिसे देखकर हर कोई हैरान था।

ट्रैफिक पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश ठाकुर बताया है। वह गांव कबूलपुर का निवासी है, आरोपी का मेडिकल भी कराया गया उसे जेल भेजा गया है।

Related Articles