Home » गाय बचाने के चक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की हुई मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

गाय बचाने के चक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की हुई मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

by pawan sharma

आगरा। जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के बाह आगरा मार्ग पर शादी के लिए सामान खरीदने बाइक से आगरा जा रहे युवक की बाइक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई जिससे बाइक पर बैठे तीन लोगों बुरी तरह से घायल जो गए। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया।

मध्य प्रदेश जिला भिंड के तहसील अटेर निवासी रमेश श्रीवास्तव उम्र करीब 60 वर्ष अपने पुत्र रामू श्रीवास्तव उम्र करीब 26 वर्ष, साले दिनेश सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी आगरा के साथ 17 मई को होने वाली पुत्र की शादी के लिए चढ़ावा व अन्य सामान खरीदने जा मोटरसाइकिल से आगरा जा रहे थे, कि तभी पिनाहट क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर फौजी ढाबा के पास एक गाय अचानक सड़क पर आ गई जिसे बचाने के चक्कर में युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराई, विद्युत पोल से बाइक टकराने मौके पर ही रमेश और पुत्र रामू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साला दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से गंभीर घायल अवस्था में दिनेश को आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर पिता पुत्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि रमेश शादी के लिए 2 लाख रुपए लेकर सामान लेने आगरा जा रहे थे जो उनके पास से नहीं मिले है। साथ ही दो बड़े मोबाइल फोन गायब होने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पिता-पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।

Related Articles

Leave a Comment