आगरा। सदर थाना क्षेत्र के नगला अफोइ में 19 अप्रैल को बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ सदर थाने का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीणों पीड़ित परिवार के साथ थाने पर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर इस मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया जिसके कारण फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने की बात कही।
मामला 19 अप्रैल की रात का है। मासूम बच्ची मोहल्ले के एक शादी समारोह से भाग लेकर लौट रही थी तभी रास्ते मे मौजूद युवक ने मासूम को बुरी नियत से दबोच लिया और झाड़ियों में ले गया। मोहल्ले के युवक जीतेश पुत्र राकेश ने मासूम के साथ पहले मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना में आरोपी के साथ दो और युवक शामिल थे लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नही हो सकी है।
पीड़ित मासूम बच्ची इस समय एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है जिससे परिवारीजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित पिता ने थाने पर जमकर बवाल काटा। पीड़ित पिता का कहना था कि उसकी मासूम बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसके आरोपी बाहर घूम रहे है। पीड़ित पिता ने थाने पर साफ कहा कि अगर आज फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो वो आत्महत्या कर लेगा।
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि इस घटना से दो समाज में टकराव की स्थिति बनी हुई है लेकिन कुछ समझदार लोगों ने दोनो पक्षो को समझाया। सभी लोग एक है और बच्ची को इंसाफ मिलने की बात कह रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर पुलिस ने जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नही की सेवला ग्वालियर रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।