Home » राजनीतिक रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव-फायरिंग, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

राजनीतिक रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव-फायरिंग, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

by admin
Due to political rivalry, stone-firing in two sides, police force deployed in large numbers

आगरा। राजनीतिक विवाद के चलते दो पक्षों में गाली-गलौज के साथ जमकर पथराव और फायरिंग हुई। झगड़े फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। फायरिंग और पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र झगड़े शांत नहीं हो रहे है। ऐसा ही मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआपुरा का प्रकाश में आया है। जहां शनिवार सुबह राजनीति मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से कहासुनी को लेकर पथराव हो गया। दोनों पक्षों में हथियारों से जमकर फायरिंग हुई। झगड़े और फायरिंग पथराव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

दो पक्षों में हुए फायरिंग की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार भारी पुलिस के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला। पूरे मामले की पुलिस ने जानकारी लेकर मौके पर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। झगड़े की आशंका को लेकर गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

वहीँ सोशल मीडिया पर फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए और कोई भी ढिलाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र का गांव पड़ुआपुरा राजनीति के चलते विवादित हो गया है जिसमें आए दिन झगड़े के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि फायरिंग और पथराव करने वालों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। फिलहाल स्थिति काबू में है।

Related Articles