आगरा। कोरोना वायरस के चलते देश में हाहाकार मचा है। सरकार के साथ साथ चिकित्सकों में भी लोगों से कोरोना से बचाव के लिये सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करने पर जोर दिया है जिसके बाद सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी शुरु हो गयी है। आगरा में भी सेनिटाइजर की कालाबाजारी की सूचना पर ड्रग विभाग ने शहर की पुलिस के साथ मिलकर एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर छापा मारा और लगभग 1800 लीटर सेनेटाइजर बरामद किया।
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के बलकेश्वर, शिवपुरी का है। बताया जाता है कि ड्रग विभाग को सूचना मिली कि सुगंधी ग्रुप के मालिक के घर पर भारी मात्रा में सेनेटाइजर मौजूद है और उसकी कालाबाजारी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस और ड्रग विभाग ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान CO हरीपर्वत सौरभ दीक्षित, ACM और ड्रग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यवाही में लगभग 1800 लीटर सेनेटाइजर बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि भारी मात्रा में सेनेटाइजर बरामद होने पर सुगंधि सुपारी के मालिक अमित गुप्ता और नन्दकिशोर गुप्ता से पूछताछ की है। घर को ही गोदाम बनाकर रखा हुआ था, घर से ही कालाबाजारी करने की शिकायत मिली थी। ड्रग निरीक्षक की ओर से इस मामले में तहरीर दी जा रही है। पुलिस ने व्यापारियों को हिरासत में लिया है।