Home » बाजार में दवा एसोसिएशन के दो पदाधिकारी आपस में भिड़े, मारपीट में एक घायल

बाजार में दवा एसोसिएशन के दो पदाधिकारी आपस में भिड़े, मारपीट में एक घायल

by admin

आगरा। गुरुवार को लॉक डाउन के बीच कोतवाली के दवा मार्केट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दवा एसोसिएशन के दो अलग-अलग पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक दवा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामला फव्वारा दवा मार्केट से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि विभव नगर निवासी पुनीत कालरा और सदर के राजपुर चुंगी निवासी आशीष शर्मा की थोक की दवा की दुकान हैं। पुनीत कालरा आगरा फार्मा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी हैं और आशीष शर्मा आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष है। गुरुवार दोपहर को दोनों के बीच दवा व्यापारियों के आने-जाने का कार्ड बनाने को लेकर विवाद हो गया।

पुनीत का आरोप है कि आशीष कार्ड बनाने के बदले व्यापारियों पर अपनी एसोसिएशन का सदस्य बनने का दबाव बना रहा था और उनसे फीस भी ले रहा था। इसका विरोध करने पर आशीष ने हमला बोल दिया। आशीष और उसके साथियों ने पुनीत को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुनीत के माथे पर गहरी चोट आई थी। घटना से बाजार में अफ़रातफ़री मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दवा व्यापारियों ने घायल पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में आशीष के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी गयी है। 

लॉकडाउन के कारण फब्बारे में सिर्फ दवा और जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की छूट है। घटना भी दवा बाजार में ही हुई। सूत्रों की माने तो यह झगड़ा एसोसिएशन के वर्चस्‍व के चलते हुआ है।

Related Articles