Home » Big Breaking : एक और अस्पताल के प्रतिष्ठित चिकित्सक पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, आगरा में कोरोना के हुए 14 केस

Big Breaking : एक और अस्पताल के प्रतिष्ठित चिकित्सक पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, आगरा में कोरोना के हुए 14 केस

by admin

आगरा। जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ। आगरा में कोरोना के दो मामले और सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना केस की संख्या 14 हो गई है। बताते चलें कि नामनेर स्थित एक अस्पताल के प्रतिष्ठित चिकित्सक और उसके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगभग 3 दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए चिकित्सक पिता-पुत्र भर्ती हुए थे। जांच के लिए सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा था। आगरा डीएम पीएन सिंह से फोन पर हुई बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ है।

बताते चलें कि दोनों पिता-पुत्र चिकित्सक हैं और उनके मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रशासन ने बीती रात ही अस्पताल को सील कर नए मरीज की भर्ती पर रोक लगा दिया था। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंच गई है। जहां पर अस्पताल स्टाफ और मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए जा सकते हैं वहीं जिला प्रशासन दोनों पिता-पुत्र की ट्रेवल हिस्ट्री भी निकालने में जुट गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठित चिकित्सक ने अपनी बीमारी को देखते हुए 22 मार्च से ही सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर रखा था और चिकित्सक पुत्र द्वारा इलाज किया जा रहा था। लेकिन पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर होने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद बेटे की भी तबीयत बिगड़ गई और वह भी मेदांता में ही भर्ती हो गए थे।

प्रतिष्ठित चिकित्सक होने के नाते उनके कोरोना संदिग्ध होने की चर्चा गलियारों में गूंज रही थी। जिस दिन चिकित्सक को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस दिन आगरा पुलिस भी अस्पताल के बाहर खड़ी थी लेकिन हैरानी वाली बात यह रही कि इसके बावजूद जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी तरह का कोई कड़ा कदम नहीं उठाया। ना ही अस्पताल को सैनिटाइजेशन करना जरूरी समझा और ना ही किसी की जांच करना जरूरी समझा।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह एक बड़ी लापरवाही नहीं होगी कि अब चिकित्सक पिता पुत्र की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 22 मार्च से न जाने कितने लोग, स्टाफ या मरीज उनके संपर्क में आए होंगे। कहीं ऐसा ना हो कि आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा और बढ़ जाए।

Related Articles