आगरा। वर्ष 2019 में प्रदेश में परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंडल एवं जनपद के अधिकारियों व सेवा प्रदाताओं को राज्य स्तर पर लखनऊ में 4 मार्च को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पुरस्कृत करेंगे। सम्मान पाने वालों की सूची में आगरा जनपद की डा. ममता किरन व जनपदीय टीम को प्रथम प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने सम्मानित होने वाली डा. ममता किरन व जनपदीय टीम को बधाई दी है। साथ ही यह भी बताया कि वर्ष 2018-2019 में प्रदेश में एचएमआईएस (हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) आधारित सकल उपलब्धि के अनुसार जनपदीय टीम को प्रथम पुरस्कार व डा. ममता किरन को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत संस्थागत प्रसव में पीपीआईयूसीडी (पोस्ट पार्टम इंट्रा यूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस), आईयूसीडी संस्थागत प्रसव सुविधा केंद्रों, सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध हैं।
इस उपलब्धि से आगरा स्वास्थ्य विभाग के महकमे में खुशी है। हम दो-हमारे दो के स्लोगन को चरितार्थ करने में आगरा वाले आगे आए हैं। जिले के वाशिन्दों ने परिवार को नियोजित करने का बीड़ा उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग का साथ दिया है। विभाग से मिलने वाली परिवार नियोजन की सामग्री का प्रयोग किया।
डिस्ट्रिक्ट फ़ैमिली प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजर, डॉ. बालेन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का समग्र लक्ष्य भारत की कुल प्रजनन दर को वर्ष 2025 तक 2.1 तक कम करना है, साथ ही इस मिशन का मुख्य रणनीति फोकस सुनिश्चित, सेवाओं की उपलब्धता, नई प्रोत्साहन योजना, सेवा प्रदाताओं के क्षमता निर्माण, कारगर माहौल निर्माण, निगरानी के माध्यम से गर्भनिरोधक तक समुदाय के लोगों तक पहुंच में करना है। आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य इकाइयों तक परिवार नियोजन से संबन्धित साधनों के उपलब्धता सुनिश्चित करना भी इसमें शामिल है।
जिला महिला चिकित्सालय आगरा की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. ममता किरन ने बताया कि उन्होंने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया है, साथ ही मुझे अपने जनपद में कई बार उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रथम पुरस्कार की प्राप्ति हुई है। मेरे कार्यकाल में मुझे पहली बार लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया जा रहा है। यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरे अच्छे कार्य के लिए लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। मैं भविष्य में भी इसी प्रकार मैं अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करती रहूंगी।