Home » दरोगा बोला तुम नहीं करोड़पति, पैसा दो वरना जाओगे जेल

दरोगा बोला तुम नहीं करोड़पति, पैसा दो वरना जाओगे जेल

by pawan sharma

आगरा। जिले के कप्तान के एन्टी करप्शन सेल बनाने को अभी 24 घण्टे भी नही बीत पाए हैं कि उनकी पुलिस का एक वीडियो और वायरल हो गया है। वीडियो में दरोगा पीड़ित से कह रहा है कि कितना दोगे बताओ। देना तो पड़ेगा क्योंकि तुम गरीब आदमी हो तुम्हारी कोई जान पहचान नहीं है। तुम कोई करोड़पति तो हो नहीं जो जानपहचान होगी। जेल भेज दूंगा। वीडियो में इस अंदाज में दरोगा वादी से मुकदमे के मुलजिम को जेल भेजने के लिए रिश्वत के रुपए मांग रहा है और जब वादी ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो दरोगा ने मामले में मुलजिम से ही पैसे लेकर मुलजिम को छोड़ दिया।

इतने उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन दरोगा का नाम है अवधेश पुरोहित और वर्तमान में यह थाना मलपुरा की मिढ़ाकुर चौकी के इंचार्ज हैं।

अभी हाल ही में अलग अलग मममलो मर घूसखोरी पर एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही वसूली का मुकदमा लगाकर जेल भी भेजा है। अब देखना यह है कि एसएसपी इनका किस तरह का इलाज करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment