Home » शौक के लिए न करे तम्बाकू का सेवन, ये है जानलेवा

शौक के लिए न करे तम्बाकू का सेवन, ये है जानलेवा

by pawan sharma

आगरा। विश्व तंबाकू निषेद दिवस के अवसर पर आगरा कॉलेज एनसीसी कैडेट्स की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई। आगरा कॉलेज से शुरू हुई यह रैली एम जी रोड पर निकाली गई। इस रैली में शामिल हुए सभी एनसीसी कैडेट्स ने अपने हाथों में संदेश लिखी हुई तख्तियां लेकर मार्ग पर निकले। तख्तियों पर तम्बाकू से होने वाले नुकसान और गंभीर बीमारियों के बारे में लिखा हुआ था। तम्बाकू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन सभी छात्रों ने एमजी रोड और वाहन चालकों से तम्बाकू का सेवन न करने की अपील की और जो लोग तंबाकू का सेवन करते है उनसे तंबाकू छोड़ने की अपील की।

एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि व्यक्ति शौक में तंबाकू का सेवन करता है। फिर घातक एवं गंभीर बीमारियों से घिर जाता है और केंसर का शिकार होकर अपनी जान तक गंवा देता है। इस रैली का नेतृत्व यूओ शिवानी ने किया और उनके साथ सचिन चौहान, साक्षी, राशि जैन, रुद्राक्षी चौहान, अमित कुमार सिंह, सुमित कुमार, सुरभि राजपूत, अनिकेत शर्मा, शुभम यादव आदि मौजूद रहे।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में विचार गोष्ठी के माध्यम से विश्व तंबाकू दिवस पर मनाया गया। विचार गोष्ठी के दौरान सीएमओ डॉ मुकेश वत्स ने तम्बाकू के प्रति लोगों को जागरूक बनाये जाने की कार्ययोजना की सभी को जानकारी दी और इसके साथ ही तंबाकू से होने वाले रोगों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

सीएमओ मुकेश कुमार वत्स का कहना था कि तम्बाकू का सेवन पूरे देश के साथ जिले में भी बढ़ रहा है। तम्बाकू सेवन का उपयोग अधिकतर पैसे वाले कर रहे हैं या फिर गरीब तबका जिसके कारण वो गंभीर बीमारियो से ग्रसित हो रहे हैं।

इस दौरान डॉ आशिमा भटनागर ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले रोगों की जानकारी देते हुए उनके बचाव की जानकारी दी और तंबाकू सेवन न करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Comment