Home » शिशु को दस्त होने पर न करें लापरवाही, ORS और जिंक की गोली से रोकें बच्चे के दस्त

शिशु को दस्त होने पर न करें लापरवाही, ORS और जिंक की गोली से रोकें बच्चे के दस्त

by admin
Do not be careless if baby has diarrhea, stop child's diarrhea with ORS and zinc tablets

आगरा। जनपद में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें लोगों को दस्त नियंत्रण करने को लेकर जागरुक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि शिशु को दस्त हो जाएं तो इसमें लापरवाही न करें, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त ओआरएस का घोल लें और बच्चे को पिलाकर उसके दस्त नियंत्रण करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे को अगर दस्त की समस्या है तो उसका बेहतर उपचार ओआरएस का घोल और जिंक की गोली है। यह दोनों दवाएं आशा कार्यकर्ता, एएनएम और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर निः शुल्क उपलब्ध हैं। आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर यह दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। ऐसे में अगर बच्चे को दस्तक की दिक्कत है तो ओरआरएस व जिंक से असरदार इलाज करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि ओआरएस के पैकेट का को एक लीटर पानी में घोल बनाना चाहिए। बच्चे को दस्त शुरू होते ही प्रत्येक दस्त के बाद यह घोल पिलाना चाहिए।

डीपीएम कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि जिंक की गोली एक चम्मच पीने के पानी या मां के दूध के साथ 14 दिनों तक देनी है। यह भी ध्यान रखना है कि दस्त के दौरान मां का दूध और ऊपरी आहार (पूरक आहार) बंद नहीं करना है। बच्चों का खाना पकाने, खिलाने एवं मल साफ करने के बाद हाथों को सुमन-के विधि से साबुन पानी से अवश्य धोएं व बच्चों के मल की तुरंत सफाई करें।

ऐसे दें ओआरएस का घोल

• दो माह से कम आयु के बच्चे को पांच चम्मच ओरआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद।
• दो माह से दो वर्ष तक के बच्चे को एक चौथाई से आधा कप ओरआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद।
• दो से पांच वर्ष तक के बच्चे को आधा कप से एक कप ओआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद।

जिंक की गोली भी कारगर

• जिंक की गोली दस्त की अवधि और तीव्रता दोनों को कम करती है।
• यह गोली तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रखती है।
• यह लंबे समय तक शरीर की क्षमता बढ़ाती है।
• दो से छह माह तक के बच्चों को जिंक की आधी गोली पानी या मां के दूध के घोल में दें।
• छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिंक की एक गोली देनी है।

Related Articles