आगरा में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ऑक्सीजन की मांग भी अचानक बढ़ चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने व्यापारियों से अपील करते हुए व्यापारिक गतिविधियों में ऑक्सीजन की सप्लाई पर रोक लगा दी है। साथ ही डीएम ने कहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई व्यापारिक गतिविधियों में ना करके बल्कि अस्पतालों में की जाएगी ताकि ऑक्सीजन की मांग पूरी की जा सके।
डीएम प्रभु एन सिंह ने जनहित में यह सराहनीय फैसला किया है साथ ही औद्योगिक इकाइयों से इस फैसले में सहयोग करने की अपील भी की है। उनका कहना है कि मानक के अनुसार आगरा के सभी अस्पतालों को तरल ऑक्सीजन या सिलेंडर की आपूर्ति प्रदान कर दी गई है ।साथ ही यह कहा गया है कि समस्त ऑक्सीजन प्रदायक यह सुनिश्चित करें कि अगले आदेशों तक तरल ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति औद्योगिक इकाइयों को बिना अनुमति के ना करें।
अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति करने के लिए डीएम प्रभु एन सिंह ने ग्रामीण और अर्बन क्षेत्र में मौजूद इकाइयों से ऑक्सीजन बनाने के लिए औद्योगिक इकाइयों को लगाने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही यह आश्वासन दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा शहरी क्षेत्र की इकाइयों को महाप्रबंधक टोरेंट पावर लिमिटेड विद्युत आपूर्ति निश्चित ही कराएंगे।