Home » नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने उद्यमियों से की मार्मिक अपील, पूरन डावर अपनी जमीन देने के लिए तैयार

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने उद्यमियों से की मार्मिक अपील, पूरन डावर अपनी जमीन देने के लिए तैयार

by admin
National Chamber of Industries and Commerce makes a poignant appeal to entrepreneurs, Puran Dawar ready to give his land

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स उत्तर प्रदेश की ओर से टि्वटर हैंडल के माध्यम से आगरा में बेड और ऑक्सीजन की कमी को अवगत कराया गया। साथ ही नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी उद्यमियों से मार्मिक अपील की और कहा कि अगर उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं तो जनहित में उन्हें उपलब्ध कराएं। आगे उन्होंने कहा कि व्यापार तो फिर भी चलता रहेगा लेकिन जान वापस नहीं आएगी। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है। जिससे जुड़ने का आग्रह भी किया गया है।

https://chat.whatsapp.com/KZtVo7vJtPbIj37oImysMF

नेशनल चेंबर के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगरा के दोनों सांसदों से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आगरा को अपने प्रभाव से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं। साथ ही सींगना स्थित अफमेक ट्रेड सेंटर शीघ्र चालू कराने का आग्रह भी किया। बता दें इस संबंध में मनीष अग्रवाल ने पूरन डावर ,गोपाल गुप्ता और संजीव चतुर्वेदी से वार्ता की है। वहीं पूरन डावर ने कहा कि वे अफमेक स्थान देने को तैयार है प्रशासन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

मनीष अग्रवाल ने डॉ. एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर से अनुरोध किया है कि अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए आगरा की ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने चेंबर के सभी सदस्यों को संदेश भेजकर इस बात की अपील की है कि उनके पास अगर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं तो इस महा संकट की घड़ी में आगरा वासियों को बचाने के लिए शीघ्र प्रदान करें। इस दौरान नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि पूरन डावर अपनी जगह देने के लिए तैयार हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया करानी होंगी ताकि कोरोनावायरस का उपचार आपातकाल में जल्द से जल्द हो सके।

Related Articles