Home » Agra में Coronavirus का मामला सामने आने पर DM की जनता से अपील

Agra में Coronavirus का मामला सामने आने पर DM की जनता से अपील

by admin

आगरा। देश में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी है लेकिन इस बीच देश के कई शहरों से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं जिसमें अब आगरा भी जुड़ गया है। आगरा में भी कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मरीज मिले हैं जिन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा शहर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है तो कोरोना वायरस के मरीजों के उचित इलाज के लिए एसएन और जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं की गई है। इस बीच शहर में कहीं कोरोना वायरस को लेकर अफरा-तफरी का माहौल न बने इसको लेकर आगरा के जिलाधिकारी पी.एन सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है।

जिला अधिकारी पीएन सिंह ने अपनी इस अपील में जिले वासियों से निवेदन किया है कि जब तक कोरोना वायरस को लेकर सेंसटिविटी बनी हुई है जब तक लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। अपने लोगों से मिलने के दौरान उन्हें हाथ मिलाकर ट्रीट करने की जो परंपरा है उसको भी कम करें और ऐसा करने पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से जरूर साफ कर लें। जिलाधिकारी ने लोगों से अपने पास सैनिटाइजर जरूर रखने की अपील की है।

जिलाधिकारी ने इस अपील में कहा है कि अगर आपको या आपके परिवार में या आपके आसपास रहने वाले किसी को भी सर्दी जुकाम की समस्या है और वह निरंतर बनी हुई है तो उसे तुरंत पास के ही सरकारी अस्पताल में ले जाएं और उसका परीक्षण कराएं जिससे अगर वो व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित है तो उसका उचित इलाज हो सके।

Related Articles