Home » संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और सीडीओ ने सुनी शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और सीडीओ ने सुनी शिकायतें

by admin

फतेहाबाद। तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर मंगलवार को पहुंचे जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार तथा सीडीओ जे. रीभा ने जनता की शिकायतें सुनी। इस दौरान 145 शिकायतें आयी जिसमें से आधा दर्जन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अधिकारियों को विभिन्न शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर भी भेजा गया। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा भी पहुंच गये। उन्होंने भी समस्याऐं सुनी।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्रधान सभा के अध्यक्ष बनवारी लाल वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि एडीओ पंचायत द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों को मनमाने क्षेत्र दे दिये है जिससे प्रधानों का काम प्रभावित हो रहा ‌है। इस पर डीएम ने एडीओ पंचायत पंकज कुमार का तबादला करने के निर्देश दिये।

संपूर्ण समाधान दिवस में मुरावल निवासी कमलेश पत्नी थान सिंह के आवास की एक किश्त एक साल पहले मिल चुकी थी परन्तु दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली, इसकी शिकायत की जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को समस्या के समाधान के निर्देश दिये। दूसरा, सडक दुर्घटना में मृतक मेहरा चौधरी के मदन मोहन तथा नगला मुक्ता के महाराज सिंह के परिवारीजनो को 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि की एफडीआर सौंपी।

इस दौरान एसडीएम अब्दुल वासिद, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, इंस्पैक्टर फतेहाबाद प्रवेश कुमार, जिलापूर्ती अधिकारी उमेश चंद मिश्रा, बीएसए आनंद प्रकाश, तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, उपखंड अधिकारी प्रियांशु कुमार, पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह, बीडीओ शमसाबाद तूलिका श्रीवास्तव, एसओ डौकी प्रदीप कुमार, एसओ निबोहरा बीआर दीक्षित, वन क्षेत्राधिकारी प्रेमनाथ तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment