Home » आगरा से गायब हुईं तीन नाबालिग बेटियों को पुलिस ने नई दिल्ली से किया बरामद

आगरा से गायब हुईं तीन नाबालिग बेटियों को पुलिस ने नई दिल्ली से किया बरामद

by admin

आगरा। फतेहाबाद के मोहल्ला सकवार से सोमवार को ट्यूशन पढ़ने गई तीन नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीँ। पुलिस कार्यवाई में सामने आया कि उनकी मां ही अपनी बच्चियों को अपने साथ नई दिल्ली ले गई थी। देर रात फतेहाबाद पुलिस की टीम ने तीनों को दिल्ली से बरामद कर लिया।इनको गायब करने का आरोप इनके ताऊ की लड़की पर लगाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस टीम नई दिल्ली भेजी गई। टीम उसकी ताऊ की लड़की आरती के घर पहुंची, वहां से सुराग मिलने के बाद तीनों बच्चियां अपनी मां के पास मिली। सभी को लेकर पुलिस टीम थाना फतेहाबाद लौट आई। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला सकवार निवासी राजेश की तीन पुत्रियां रितिका उम्र 8 वर्ष कक्षा तीन, संजना उम्र 6 वर्ष कक्षा दो, आराध्या उम्र 5 वर्ष कक्षा केजी घर से करीब 100 मीटर दूर एक मैडम के पास प्राइवेट ट्यूशन पढ़ने जाती हैं। बीते सोमवार को तीनों बहनें ट्यूशन के लिए गई परंतु घर पर नहीं पहुंची। काफ़ी खोजबीन के बाद पता न चलने पर ताऊ की लड़की पर शक़ जताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायत के आधार पर फतेहाबाद पुलिस ने अपनी टीम को नई दिल्ली भेजा और सुराग का पता लगाते हुए तीनों को उनकी मां के पास से बरामद कर लिया। सभी को लेकर फतेहाबाद पुलिस वापस लौट आई है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles