Home » पढ़ाई की जगह झाड़ू लगते नज़र आये स्कूली बच्चे, अध्यापक भी नदारद

पढ़ाई की जगह झाड़ू लगते नज़र आये स्कूली बच्चे, अध्यापक भी नदारद

by admin

आगरा। योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने के लिए लाख प्रयास करे लेकिन इस व्यवस्था को संभालने की जिन अध्यापकों पर जिम्मेदारी है वही इसे पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिन मासूम बच्चों के हाथ मे कलम और पुस्तक होनी चाहिए। उन बच्चों के हाथ में झाड़ू है और वो पढ़ाई की जगह प्राथमिक विद्यालय के झाड़ू लगा कर सफाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्राथमिक विद्यालय में छात्र तो नजर आ रहे हैं लेकिन अध्यापक नही है और छात्र स्कूल की सफाई करते हुए नजर आ रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो तहसील एत्मादपुर के गांव घड़ी महाराम के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। इस विद्यालय में छात्र तो समय से पहुँच जाते है लेकिन अध्यापक नही। छात्र ही स्कूल का ताला खोलते है और छात्राएं स्कूल को साफ करने के लिए झाड़ू लगाती है।

छात्राओं से स्कूल में झाड़ू लगाते देख उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि एक मैडम आती है लेकिन आज नही आई है। इस वायरल वीडियो को लेकर संबंधित अधिकारी से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि अगर वीडियो में ऐसा पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी और रिपोर्ट बनाकर BSA आगरा को भेजी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment