Home » डीएलएड का पेपर हुआ आउट, मोबाइल में मिला पूरा पेपर, एक युवक सहित अन्य 3 संदिग्ध गिरफ़्तार

डीएलएड का पेपर हुआ आउट, मोबाइल में मिला पूरा पेपर, एक युवक सहित अन्य 3 संदिग्ध गिरफ़्तार

by admin
DLED paper out, complete paper found in mobile, 3 suspects including a young man arrested

आगरा। मथुरा में डीएलएड के चतुर्थ सेमेस्टर का गणित का पेपर आउट होने से हड़कंप मच गया। शहर के चंपाराम अग्रवाल इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक डीएलएड के चतुर्थ सेमेस्टर की गणित की परीक्षा थी। बताया जाता है कि कॉलेज के गेट पर एक युवक मोबाइल पर अपने साथ कुछ परीक्षार्थियों को कुछ दिखा रहा है। इस पर वहां खड़े प्रिंसिपल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कुछ शक हुआ। उन्होंने युवक को अपने पास बुलाना चाहा लेकिन वो वहां से भागने लगा। इस पर युवक को दौड़कर पकड़ लिया गया।

युवक का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें डीएलएड के चतुर्थ सेमेस्टर के गणित का पूरा पेपर था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इसके अलावा चार और संदिग्ध परीक्षार्थियों को अरेस्ट किया है।

मथुरा सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवक का नाम तरुण सिंह है जो कि मोती कुंज का रहने वाला है। युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसे पेपर कहां से मिला। इधर स्कूल में परीक्षा भी कराई गई क्योंकि पेपर निरस्त करने का फैसला स्थानीय स्तर पर नहीं लिया जा सकता। आला अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है।

Related Articles