Home » आगरा पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट की मंडलायुक्त ने की समीक्षा

आगरा पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट की मंडलायुक्त ने की समीक्षा

by admin

आगरा. 20 अक्टूबर। आज शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें आगरा शहर के पर्यटक स्थलों को सुविकसित एवं सौंदर्यीकरण किये जाने से जुड़े कई आगामी प्रोजेक्ट – प्रस्तावों की समीक्षा की गयी। निजी कंसलटेंट कंपनियों द्वारा पर्यटकों को ध्यान में रख आगरा फोर्ट से लेकर ताजमहल तक क्षेत्र को संवारने व सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया। इन प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने ताजगंज स्ट्रीट और शाहजहां गार्डन को सुविकसित करने हेतु एक विशेष प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

यमुना नदी किनारे घाटों को संवारने एवं वहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के उद्देश्य के साथ बनाये जा रहे यमुना डवलपमेंट प्लान को रिप्लान करने को कहा। बृज थीम पर जोनल पार्क का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, मुख्य अभियंता अवनेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता पूरन कुमार, प्रभात कुमार नगर नियोजक, रिदम कटारिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment