आगरा। “गांधी जी ने जीवन पर्यंत मानवता की सेवा की तथा अपना बलिदान देकर उन्होंने भारत-पाकिस्तान के दंगे रुकवाए और भीषण रक्तपात रोका।” यह बात आगरा कॉलेज के प्रचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने आगरा कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने भारत की समस्याओं को आत्मसात किया। भारत भ्रमण कर भारत को समीप से जाना। उन्होंने कहा कि भारत को स्वाभिमान और आत्म निर्भर का सूत्र देने वाले गांधीजी थे। उन्होंने दलितों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
विचार गोष्ठी का संचालन मुख्य प्रानुशासक प्रो अमित अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डन प्रो बीके शर्मा तथा अतिथियों का स्वागत डा चंद्रवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम की भूमिका नितेश शर्मा ने रखी। इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी आर्मी विंग, एयर विंग और गर्ल्स विंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT