Home » योगी मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, बेबी रानी मौर्य और डॉ योगेंद्र उपाध्याय को मिले ये विभाग

योगी मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, बेबी रानी मौर्य और डॉ योगेंद्र उपाध्याय को मिले ये विभाग

by admin
Division of departments in Yogi cabinet, Baby Rani Maurya and Dr. Yogendra Upadhyay got these departments

सोमवार की देर शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए हैं। सीएम योगी ने गृह, राजस्व, सूचना, नागरिक उड्डयन, न्याय, विधायी विभाग सहित लगभग 34 विभाग अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम और राष्ट्रीय एकीकरण का विभाग दिया गया है जबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा मातृ व शिशु कल्याण विभाग दिया गया है।

वहीं आगरा ग्रामीण से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सौंपा गया है जबकि आगरा दक्षिण से विधायक व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग दिया गया है।

Related Articles