Home » जिला पंचायत सदस्य को उठाने का किया प्रयास, जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदारों को पकड़ा

जिला पंचायत सदस्य को उठाने का किया प्रयास, जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदारों को पकड़ा

by pawan sharma

आगरा। शहर के बीचों बीच स्थित होटल पीएल पैलेस में उस समय हड़कम्प मच गया जब होटल ठहरे जिला पंचायत सदस्य का होटल में से ही अपहरण करने का प्रयास किया गया। पीड़ित जिला पंचायत सदस्य ने होटल की सिक्योरिटी के माध्यम से अपनी जान बचाई और अपहरणकर्ताओं को पकड़कर हरीपर्वत पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पीड़ित जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि अपहरणकर्ता वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के रिश्तेदार सतीश बघेल और पंकज बघेल है। इस संबंध में पीड़ित जनक सिंह ने हरीपर्वत पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

आपको बताते चले कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर एक बार फिर उठापटक शुरु हो गयी है। लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद से जिला पंचायत की कुर्सी को लेकर दूसरा गुट वर्तमान अध्यक्ष की कुर्सी हिलाने में लग गया है। इसलिए जिला पंचायत में शह और मात का खेल तेजी के साथ चल रहा है। इस खेल में दोनो गुट जिला पंचायत की कुर्सी के लिए जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने की कवायदे कर रहे है।

तहरीर के अनुसार जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह कई दिनों से होटल पीएल पैलेस के 404 कमरे में रुका हुए थे। शनिवार को करीब दो व्यक्तियो ने उसका रूम खटखटाया उसने रूम खोला तो दोनो युवको ने उसका नाम पूछा और उसे जबरदस्ती ले जाने लगे। पत्नी के सहयोग से उसने कमरा बंद किया और होटल की सिक्योरिटी को सूचित किया। सिक्योरिटी को देखकर दोनों भागने लगे। किसी तरह से दोनो को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जाता है कि जनक सिंह दूसरे गुट का है और यह सब लामबंदी जिला पंचायत की कुर्सी के लिए हो रही है। फिलहाल इस घटना के बाद से दोनों ही गुट के लोग पुलिस पर राजनीतिक दबाव बना रहे है। एक गुट मामले को रफा-दफा कराने के प्रयास में है दूसरा गुट दोनों को जेल भेजने पर अड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment