Home » फ़िरोज़ाबाद मेयर ने पानी न दिलाया तो पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

फ़िरोज़ाबाद मेयर ने पानी न दिलाया तो पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

by pawan sharma

फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर दस कैलाश नगर गली नंबर नौ में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वीरेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी व चार पुत्रियों संग आत्मदाह कर रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्ति को अपने बातो में उलझाया और पुलिस को सूचित किया। पूरे परिवार के आत्मदाह की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उन्हें आत्मदाह करने से रोका और परिवार के सभी को समझा बुझा कर उनके गुस्से को शांत कराया।

आत्मदाह कर रहे वीरेंद्र कुमार से जब पुलिस ने आत्मदाह का कारण पूछा तो उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और पेयजल की समस्या बताई जिसे सुनकर सब हक्के बक्के रह गए। पीड़ित का कहना था कि घर मे पेयजल की समस्या है कि बूंद बूंद पानी को परेशान हैं। घर मे चार लड़कियां हैं। उन्हें किसी के घर ज्यादा पानी भरने को भेज भी नहीं सकते। क्षेत्र का माहौल खराब है। क्षेत्र में एक समरसेबिल है जिस पर पानी भरने जाते हैं तो झगड़ा होता रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम में 11 तारीख को एक प्रार्थना पत्र दिया। बताया गया कल से पानी आयेगा लेकिन पेयजल सप्लाई सुचारू नही हुई। निगम में सुनवाई नही होती और लड़कियों को पेयजल के लिए ज्यादा बाहर भेज नही सकते है। ऐसे में आत्मदाह ही एक रास्ता बचा है।

पीड़ित की 18 वर्षीय बेटी बीएससी की छात्रा अंतिमा का कहना था कि मेयर को फोन कर कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन फोन पर सिर्फ उनके मीटिंग में व्यस्त रहने, अभी कर्मचारी भेजते हैं, काम करवाते हैं कि सूचना मिलती है लेकिन समाधान की नही हैं। इसलिए हम आत्मदाह कर रहे थे क्योंकि पानी की पल पल किल्लत से जूझने से अच्छा है कि वो मर जायें।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोगो को पेयजल नही मिल रहा है और पीड़ित अपने परिवार के साथ पेयजल के लिए आत्मदाह जैसा कदम उठा रहे है।

Related Articles

Leave a Comment