Home » जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का बैनर फाड़ फिजा बिगाड़ने का किया प्रयास, समर्थकों में रोष

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का बैनर फाड़ फिजा बिगाड़ने का किया प्रयास, समर्थकों में रोष

by admin
District Panchayat member candidate's attempt to tear apart the banner, anger among supporters

Agra. जिला पंचायत चुनाव से पहले ही असामाजिक तत्वों ने फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के बैनर को अज्ञात लोगों ने फाड़ के नीचे फेंक दिया और उस बैनर पर छपी डॉ भीमराव आंबेडकर की फोटो पर काला रंग कर दिया। इस घटना से प्रत्याशी के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझाया बुझाया गया और उन्हें शांत कराया। इसके बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मामला थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार के कैला देवी मंदिर के पास का है। बताया जाता है कि वार्ड संख्या 45 से जिला पंचायत सदस्य बसपा प्रत्याशी मीरा देवी का क्षेत्र में बाबा साहब के साथ बैनर लगा हुआ था। बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बैनर को फाड़कर सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। इतना ही नही इस बैनर को फाड़ने के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर किसी ने काला रंग कर दिया और उसके पास चप्पल पड़ी हुई थी जिसे देखकर लोग आक्रोशित हो उठे। जमकर प्रदर्शन घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया

इसके बाद प्रत्याशी और क्षेत्रीय लोग थाने पहुंचे और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रत्याशी का कहना था कि बैनर को फाड़कर और बाबा साहब की फोटो पर काला रंग डालकर क्षेत्र की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया गया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं उन्हें चुनाव सुधार करने का प्रयास कर रही हैं।

मामले को बढ़ता देख स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई और जल्द से जल्द अज्ञात असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग आक्रोश शांत हुआ।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles