Home » कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए आगरा में हुई लिखित परीक्षा, एक हफ़्ते बाद आएगा परिणाम

कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए आगरा में हुई लिखित परीक्षा, एक हफ़्ते बाद आएगा परिणाम

by admin
Congress spokesperson

Agra. अगर आप कांग्रेस का प्रवक्ता बनना चाहते हैं तो आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी और इंटरव्यू भी देना होगा। अगर आप इन परीक्षाओं को पास कर लेंगे तो आप कॉंग्रेस के प्रवक्ता बन सकते है। जी हाँ, कांग्रेस हाई कमान ने पार्टी की बात को जनता और मीडिया के सामने रखने वाले प्रवक्ताओं की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर करने का निर्णय लिया है। बुधवार को आगरा में भी कांग्रेस के शहर, जिला और मंडल के प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और परीक्षा दी।

एक कुशल प्रवक्ता ही पार्टी की आवाज और विपक्षियों की पोल खोल सकता है। इसलिए कांग्रेस भी अब कुशल प्रवक्ता चाहती है। शहर, जिले और मंडल में पार्टी का पक्ष रखने और पार्टी की आवाज को जनता के बीच पहुँचाने के लिए कांग्रेस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए कांग्रेस हाई कमान की ओर से ‘बने यूपी की आवाज’ कैंपेन चलाया जा रहा है और इसके माध्यम से कुशल प्रवक्ता की तलाश की जा रही है।

आगरा में हुई प्रवक्ता की परीक्षा

बुधवार को आगरा में कुशल प्रवक्ता की तलाश हेतु बने यूपी की आवाज कैंपेन के तहत प्रवक्ताओं के लिए परीक्षा ली गयी। इस कैंपेन के माध्यम से शहर, जिला और मंडल के प्रवक्ताओं के पद हेतु परीक्षा हुई। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए। इन परीक्षाओं में कांग्रेस के प्रवक्ता बनने की रुचि रखने वाले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और परीक्षा दी।

एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट

कुशल प्रवक्ता के लिए ली गयी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लखनऊ भेज दिया गया है। इस प्रतियोगिता का परिणाम एक हफ्ते बाद आएगा। एक हफ्ते बाद पता चलेगा कि आगरा में शहर कांग्रेस, जिला कांग्रेस और मंडल का प्रवक्ता किसे बनाया गया है।

Related Articles