Home agra राजकीय बाल संप्रेषण गृह का जिला न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, यह देख हुए हैरान

राजकीय बाल संप्रेषण गृह का जिला न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, यह देख हुए हैरान

by admin

Agra. राजकीय बाल संप्रेषण गृह के वायरल हुए वीडियो के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो सामने आने के बाद जिला न्यायाधीश विवेक संगल ने दलबल के साथ राजकीय बाल संप्रेषण गृह किशोर मलपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम को काफी खामियां मिली। जब किशोर किशोरियों के रूम का निरीक्षण किया गया तो सभी दंग रह गए।

जिला न्यायाधीश विवेक संगल ने दलबल के साथ निरीक्षण किया तो वह भी दंग रह गए। किशोरी के कक्ष में गुटखा, बीड़ी एवं जरूरत से अधिक पैसे मिले तो किशोर के पास भी इसी तरह की चीज़ों के साथ अधिक पैसे पाए गए। इन सभी सामग्रियों को जब्त कराया गया। निरीक्षण में वहां की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली।

खानपान भी ठीक नहीं

समिति ने इस दौरान राजकीय बाल संप्रेषण गृह के रसोईघर भी देखा। वहाँ काफी खामियां मिली। उन्होंने खाना बना रहे रसोइए से भोजन के सम्बन्ध में पूछताछ की। रसोईया के द्वारा 10 किलो पनीर की सब्जी बनाए जाने के बारे में बताया किंतु निरीक्षण में किशोरों को दिए जाने वाले भोजन में पनीर की मात्रा 3 से 4 लग रहीं थी।

इस दौरान जिला न्यायाधीश विवेक संगल, शेल्टर होम, समिति की अध्यक्षा नसीमा, अपर जिला जज एवं सदस्यगण डॉक्टर दिव्यानंद द्विवेद, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा कनिष्क सिंह, अपर जिला जज मृत्युंजय श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मयूरी श्रीवास्तव, प्रधान किशोर न्यायाधीश आगरा भव्या श्रीवास्तव मौजूद रहे।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: