Agra. जिला अस्पताल का कर्मचारी साइबर अपराधियों का शिकार हुआ है। साइबर अपराधियों ने उसके मोबाइल को हैक किया और फिर इसकी डीपी लगाकर दूसरे नंबरों से उसके परिजनों-रिश्तेदारों व दोस्तों के पास पैसे की डिमांड का मैसेज भेज दिया। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने मोबाइल चेक किया तो उसके होश उड़ गए। मोबाइल एकदम डेड हो चुका था और पिन नंबर मांग रहा था। यह सब देखकर समझने में जरा भी देर नहीं लगी कि वह साइबर क्राइम का शिकार बन चुका है। पीड़ित ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
साइबर क्राइम का शिकार बना पीड़ित का नाम श्री राम है जो इस समय जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंचार्ज के पद पर तैनात है। पीड़ित श्री राम ने बताया कि बीते दोपहर 12 बजे उनके पास धौलपुर से एक रिश्तेदार का फोन आया कि तुम्हें पैसे की जरूरत है तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि फिर मोबाइल से मैसेज क्यों कर रहे हो कि आपको रुपयों की जरूरत है। इस पर उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो मोबाइल डेड था। इतने में और लोगों के फोन आने लगे कि उनके पास भी मैसेज आया है कि रूपयों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि काफी लोगों से पैसों की डिमांड की किसी से 25000 तो किसी से ₹35000 मांगे।
साइबर पुलिस से की शिकायत
पीड़ित श्रीराम का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने साइबर पुलिस से शिकायत की है। साइबर पुलिस ने उनसे कहा कि वह अपनी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दें, साथ ही बैंक को भी संबंध में सूचना दे दें। जिससे साइबर अपराधी अन्य सूचनाओं को एकत्रित करके बैंक में फ्रॉड ना कर सके। फिलहाल उन्होंने बैंक को इस संबंध में सूचना दे दी है।