Agra. 4 जून को लोकसभा की मतगणना होनी है। आगरा में खासतौर पर फतेहपुर सीकरी सीट पर सभी की नजर लगी हुई है। आगरा जिले में वही एक सीट है जिसपर गठबंधन भी जीत का दम भर रही है। वहीं गठबंधन में शामिल कांग्रेस को इस सीट की मतगणना के दौरान धांधली होने का शक है। इसीलिए उन्होंने फतेहपुर सीकरी की एआरओ नवोदित शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्हें हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा और फिर जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह ने एसडीएम नवोदिता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए जिन पर पहले से ही एसडीएम मैनपुरी रहते हुए खुल्लम खुल्ला सरकार के पक्ष में मतदान कराने और इन पर बेईमानी का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ कोर्ट में कैसे भी चल रहा है। इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसी भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
फॉर्म 17सी की प्रतिलिपि की मांग
इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने जिलाधिकारी से मांग की है कि 19 फतेहपुर सीकरी लोकसभा की प्रत्येक बूथ की फॉर्म 17सी की प्रतिलिपि कॉपी तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि हम उसका मिलान अपनी लिस्ट द्वारा कर सकें। जिससे चुनाव आयोग पर कोई भी धांधली का आरोप ना लगे और मतगणना निष्पक्ष हो सके।