Home आगरा आगरा मंडल में माल लदान में वृद्धि को लेकर व्यापारियों के साथ हुई बैठक

आगरा मंडल में माल लदान में वृद्धि को लेकर व्यापारियों के साथ हुई बैठक

by admin

Agra. आगरा रेल मंडल में माल लदान को कैसे बढ़ाया जाए और उससे कैसे अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो इसको लेकर आगरा रेल मंडल के अधिकारियों ने कवायदें करना शुरू कर दिया है। माल लदान को बढ़ाए जाने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को आगरा रेल मंडल के गोवर्धन सभा कक्ष में वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में फूड ग्रेन, सीमेंट, नमक, सेण्टर रेलवे वेयर हाउस आदि के व्यापारी शामिल थे। व्यापरियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ त्वरित गति से रैकों का लदान एवं नया माल यातायात ट्रैफिक लाने तथा लोडिंग / अनलोडिंग पर खुलकर चर्चा की।

इस बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्यायों जिसमें फैसिंग, लाइट, प्लेटफॉर्म सतह एवं एप्रोच रोड आदि के साथ सामानों की लोडिंग/अनलोडिंग से सम्बंधित समस्याओं को रेलवे अधिकारियों के सामने रखा। वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और इन समस्याओं के समाधान के साथ हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।

वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य ने बताया कि रेलवे के कार्य करने का अप्रोच यूजर फ्रेंडली हो रहा है। रेलवे का यह प्रयास है कि वह ग्राहक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। व्यापारियों ने जो समस्याएं रखी है, उन समस्याओं के समाधान के साथ परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है। व्यापारियों से त्वरित गति से लोडिंग/अनलोडिंग कर डिटेंसन को कम करने हेतु आग्रह किया गया। व्यापारियों को अवगत कराया गया कि कुबेरपुर मालगोदाम का पुनर्विकास का कार्य अति शीघ्र शुरू होगा।

इस अवसर पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक कुलदीप मीना, मण्डल परिचालन प्रबंधक अमित सुदर्शन, सहायक परिचालन प्रबंधक एन. पी सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: